
दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक तथा पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और तीन अन्य के खिलाफ मानहानि के आरोप तय किए।
पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के बेटे अमित सिब्बल द्वारा दायर एक मामले में अदालत ने आरोप तय किया है। महानगर दंडाधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने केजरीवाल, दिल्ली के पूर्व मंत्री मनीष सिसौदिया, आम आदमी पार्टी (आप) के नेता प्रशांत भूषण और आप की पूर्व नेता शाजिया इल्मी के खिलाफ आरोप तय किए।
गौरतलब है कि केजरीवाल ने 2013 में एक संवाददाता सम्मेलन में अमित सिब्बल पर 'निजी लाभ के लिए शक्तियों के दुरुपयोग' का आरोप लगाते हुए कहा था कि वह ऐसे समय में एक दूरसंचार कंपनी की तरफ से सर्वोच्च न्यायालय में पेश हुए, जब उनके पिता केंद्रीय संचार मंत्री थे। चारों नेताओं ने आरोप कबूल करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद अदालत ने गवाहों के बयान दर्ज करने के लिए 17 जनवरी, 2015 की तिथि तय की है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं