विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2015

पीएम मोदी को 'कायर' और ‘मनोरोगी’ कहने पर केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का केस

पीएम मोदी को 'कायर' और ‘मनोरोगी’ कहने पर केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का केस
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित 'मानहानि' करने वाले शब्दों का इस्तेमाल करने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक निजी आपराधिक शिकायत दाखिल की गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के प्रधान सचिव के दफ्तर में हाल ही में हुई सीबीआई छापेमारी के बाद कथित तौर पर केजरीवाल ने मोदी के लिए 'मानहानि' करने वाले शब्दों का इस्तेमाल किया था।

शिकायतकर्ता, जो पेशे से वकील है, ने आईपीसी की धारा 124-ए (देशद्रोह) और 500 (मानहानि) के तहत केजरीवाल पर मुकदमा चलाने की मांग की है। यह अर्जी तीस हजारी अदालत में दाखिल की गई, जिस पर 4 जनवरी, 2016 को सुनवाई होगी। वकील प्रदीप कुमार द्विवेदी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि जब सीबीआई ने मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के दफ्तर पर 15 दिसंबर को छापेमारी की थी, तो केजरीवाल ने मोदी के खिलाफ ट्विटर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

शिकायतकर्ता ने कहा, सीबीआई की स्वायत्ता और आजादी से पूरी तरह वाकिफ होते हुए भी आरोपी (केजरीवाल) ने अपने निजी हित और राजनीतिक रंजिश की वजह से ट्विटर पर इस देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं...सिर्फ इसलिए कि सीबीआई ने छापेमारी कर दी।

शिकायत के मुताबिक, 15 दिसंबर को आरोपी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ इस तरह टिप्पणी की, 'मोदी कायर और मनोरोगी हैं'..., दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लोकतांत्रिक तौर पर निर्वाचित प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसी टिप्पणी की गई। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने 'जानबूझकर' ऐसे मानहानि करने वाले शब्दों का इस्तेमाल किया। उनका मकसद प्रधानमंत्री के प्रति 'नफरत और अवमानना' की भावना को फैलाना था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
पीएम मोदी को 'कायर' और ‘मनोरोगी’ कहने पर केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का केस
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com