विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2016

अरविंद केजरीवाल का आरोप, आप और कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लेने के मामले में PMO जिम्‍मेदार

अरविंद केजरीवाल का आरोप, आप और कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लेने के मामले में PMO जिम्‍मेदार
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आम आदमी पार्टी(आप) और कांग्रेस के नेताओं को बुधवार को हिरासत में लिए जाने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) जिम्मेदार है. खुद केजरीवाल, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को हिरासत में रखने के लिए भाजपा सांसद सत्यपाल सिंह द्वारा दिल्ली पुलिस की आलोचना के बाद 'आप' नेता ने पुलिस को क्लीन चिट दे दी.

केजरीवाल ने ट्वीट किया है, "महोदय, यह न तो दिल्ली पुलिस का और न ही गृह मंत्रालय का काम है बल्कि बुधवार को तो प्रधानमंत्री कार्यालय हालात की निगरानी कर रहा था. उन्होंने इसे बुरे तरीके से संभाला." मुंबई पुलिस के पूर्व प्रमुख सत्यपाल सिंह ने इससे पहले ट्वीट किया था कि दिल्ली पुलिस को स्थिति से बेहतर ढंग से निपटना चाहिए था लेकिन उसने इसे पूरी तरह से गलत ढंग से निपटा. गौरतलब है कि 'वन रैंक वन पेंशन' को लागू कराने के मुद्दे पर आत्महत्या कर चुके पूर्व सैनिक के परिवार वालों से बुधवार को केजरीवाल और राहुल गांधी ने मिलने की कोशिश की तो दोनों को दिल्ली पुलिस ने कई घंटे हिरासत में रखा था. सैनिक के परिवार वालों से मुलाकात के बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री सिसोदिया हिरासत में लिए गए पहले व्यक्ति थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, प्रधानमंत्री कार्यालय, मुख्‍यमंत्री, हिरासत, राहुल गांधी, AAP, PMO, Arvind Kejriwal, CM, Custody, Rahul Gandhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com