विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2016

मोदी जी कुछ भी कर लें, न मैं झुकने वाला, न टूटने वाला : टैंकर घोटाले में FIR दर्ज होने पर केजरीवाल

मोदी जी कुछ भी कर लें, न मैं झुकने वाला, न टूटने वाला : टैंकर घोटाले में FIR दर्ज होने पर केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वाटर टैंकर घोटालेे में अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को लेकर पीएम मोदी पर एक बार फिर सीधा निशाना साधा। उन्होंने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा, 'एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो (एसीबी) की पूरी एफआईआर फर्जी है और इसमें कुछ नहीं निकलेगा।' हमलावर तेवर अपनाते हुए दिल्‍ली के सीएम ने कहा, 'मोदी जी ने बाकी सबको रेड कराकर डरा दिया। वे कुछ भी कर लें, मैं पीछे हटने, डरने वाला और टूटने वाला  नहीं हूं।'

केजरीवाल ने चुनौती भरे लहजे में कहा, मैं रोहित वेमुला और किसानों के हक में आवाज उठाता रहूंगा। उन्‍होंने कहा कि अगस्‍ता मामले में पीएम अगर कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी को बचाएंगे तो मैं आवाज उठाऊंगा।

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------
पढ़ें, टैंकर घोटाला : सीएम अरविंद केजरीवाल की टेंशन बढ़ी, 11 माह तक फाइल दबाए रखने का आरोप
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि रॉबर्ट वाड्रा, सोनिया गांधी के खिलाफ न तो छापे मारे गए और न एफआईआर की गई लेकिन मेरे खिलाफ मोदी जी रेड और एफआईआर कराते हैं। दिल्‍ली के सीएम में कहा, 'मोदीजी आप भी मानते हैं कि आपकी सीधी लड़ाई मेरे साथ है।'

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आश्चर्य जताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है, जबकि बीजेपी ने चुनावों से पहले ऐसा करने का वादा किया था। उन्होंने अगस्तावेस्टलैंड घोटाले में सोनिया के खिलाफ केंद्र की तरफ से 'कार्रवाई नहीं करने' पर सवाल खड़े किए।

उन्होंने कहा, 'सवाल यह है कि इस तरह की छापेमारी और प्राथमिकी मेरे खिलाफ क्यों हो रही है? क्योंकि इस तरह का हथकंडा अपनाकर वह दूसरों को डराने में कामयाब रहे हैं। केवल मैं ही ऐसा व्यक्ति हूं जो उनकी धमकी भरे हथकंडे के खिलाफ तनकर खड़ा हूं।'

केजरीवाल ने कहा, 'अगर आप विजय माल्या को सात हजार करोड़ रुपये लेकर देश से भागने देंगे तो मैं आवाज उठाऊंगा। अगर आप रक्षा क्षेत्र को एफडीआई के लिए खोलकर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करेंगे तो मैं आवाज उठाऊंगा। बीजेपी के नेता अगर ईमानदार अधिकारी एमएम खान के हत्यारों का पक्ष लेंगे तो मैं आवाज उठाऊंगा।'

केजरीवाल ने कहा, 'मैं ही केवल ऐसा व्यक्ति हूं जो मोदी के गलत कामों के खिलाफ चट्टान की तरह खड़ा हूं जिसे वह पचा नहीं पा रहे हैं... सोनिया या राहुल के खिलाफ सीबीआई की छापेमारी नहीं हो रही है। वाड्रा या सोनिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं हो रही है, लेकिन वे मुझे निशाना बना रहे हैं और इसका मतलब है कि मोदी जी आप भी जानते हैं कि आपकी लड़ाई सीधे मुझसे है।' केजरीवाल ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर मेरे खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई।' बहरहाल प्राथमिकी में केजरीवाल या दीक्षित के नाम का जिक्र नहीं है।
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, वाटर टैंकर घोटाला, एसीबी, केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर, नरेंद्र मोदी, शीला दीक्षित, मुकेश मीणा, Arvind Kejriwal, Water Tanker Scam, ACB, FIR Against Kejirwal, Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com