दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने डीडीसीए मामले में अरुण जेटली की तरफ से दायर सिविल मानहानि मामले में अपना जवाब दिल्ली हाईकोर्ट में जमा कराया है। केजरीवाल ने साफ तौर पर जेटली से कहा है कि जब आपका कोई मान ही नहीं, तो इसकी हानि कैसे हुई?
केजरीवाल ने कहा, 'जेटली का ये दावा कि आम लोगों के बीच उनकी छवि एक सम्मानित व्यक्ति की है, ये बढ़ा-चढ़ाकर किया गया दावा है, जिसका कोई आधार नहीं है। 2014 के चुनाव में बीजेपी की सफलता के बावजूद जेटली एक लाख से ज्यादा वोटों से हार गए थे। भारतीय लोकतंत्र ने कभी इनके सार्वजनिक सम्मान के दावे को स्वीकार नहीं किया।'
केजरीवाल ने कहा है कि जेटली का ये दावा बिल्कुल गलत है कि उनके सम्मान को कोई क्षति पहुंची है। ये मुकदमा इस बात पर नहीं कि उनके निजी सम्मान को क्षति पहुंचाई गई है, बल्कि इस बात पर है कि उनके सार्वजनिक सम्मान को हानि हुई है।'
गौरतलब है कि अरुण जेटली ने डीडीसीए मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में केजरीवाल और 'आप' के पांच अन्य नेताओं पर 10 करोड़ का मानहानि केस किया था। केजरीवाल और राघव चड्ढा ने मंगलवार को अपने जवाब 2,000 पन्नों के दस्तावेज और 3 सीडी के साथ कोर्ट में जमा कराए।
केजरीवाल ने कहा, 'जेटली का ये दावा कि आम लोगों के बीच उनकी छवि एक सम्मानित व्यक्ति की है, ये बढ़ा-चढ़ाकर किया गया दावा है, जिसका कोई आधार नहीं है। 2014 के चुनाव में बीजेपी की सफलता के बावजूद जेटली एक लाख से ज्यादा वोटों से हार गए थे। भारतीय लोकतंत्र ने कभी इनके सार्वजनिक सम्मान के दावे को स्वीकार नहीं किया।'
केजरीवाल ने कहा है कि जेटली का ये दावा बिल्कुल गलत है कि उनके सम्मान को कोई क्षति पहुंची है। ये मुकदमा इस बात पर नहीं कि उनके निजी सम्मान को क्षति पहुंचाई गई है, बल्कि इस बात पर है कि उनके सार्वजनिक सम्मान को हानि हुई है।'
गौरतलब है कि अरुण जेटली ने डीडीसीए मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में केजरीवाल और 'आप' के पांच अन्य नेताओं पर 10 करोड़ का मानहानि केस किया था। केजरीवाल और राघव चड्ढा ने मंगलवार को अपने जवाब 2,000 पन्नों के दस्तावेज और 3 सीडी के साथ कोर्ट में जमा कराए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अरविंद केजरीवाल, अरुण जेटली, डीडीसीए विवाद, आम आदमी पार्टी, कीर्ति आजाद, दिल्ली हाईकोर्ट, मानहानि केस, Arvind Kejriwal, Arun Jaitley, DDCA, Aam Aadmi Party, Delhi High Court, Defamation Case