अरुण जेटली का फाइल फोटो...
नई दिल्ली:
डीडीसीए मामले को लेकर दायर आपराधिक मानहानि मामले में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पटियाला हाउस कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया।
अदालत के समक्ष अपना बयान दर्ज कराते हुए जेटली कहा कि 'अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगियों ने मेरी और मेरे परिवार की छवि खराब की। इन लोगों ने गलत बयानबाजी भी की। सीबीआई ने सीएम केजरीवाल के साथ काम करने वाले के यहां छापे मारे तो उस मामले को भटकाने के लिए ऐसी बयानबाजी की गई।'
दरअसल, जेटली ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के छह नेताओं पर आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराया है। वहीं, जेटली ने हाईकोर्ट में भी दस करोड़ का सिविल मानहानि का मुक़दमा दर्ज कराया है। यह पूरा विवाद डीडीसीए से जुड़ा है। केजरीवाल का आरोप है कि जेटली के कार्यकाल के दौरान डीडीसीए में कई घोटाले हुए।
अदालत के समक्ष अपना बयान दर्ज कराते हुए जेटली कहा कि 'अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगियों ने मेरी और मेरे परिवार की छवि खराब की। इन लोगों ने गलत बयानबाजी भी की। सीबीआई ने सीएम केजरीवाल के साथ काम करने वाले के यहां छापे मारे तो उस मामले को भटकाने के लिए ऐसी बयानबाजी की गई।'
दरअसल, जेटली ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के छह नेताओं पर आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराया है। वहीं, जेटली ने हाईकोर्ट में भी दस करोड़ का सिविल मानहानि का मुक़दमा दर्ज कराया है। यह पूरा विवाद डीडीसीए से जुड़ा है। केजरीवाल का आरोप है कि जेटली के कार्यकाल के दौरान डीडीसीए में कई घोटाले हुए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अरुण जेटली, अरविंद केजरीवाल, डीडीसीए, मानहानि मामला, पटियाला हाउस कोर्ट, Arun Jaitley, Arvind Kejriwal, DDCA, Defamation Case, Patiala House Court