बेंगलुरु : राष्‍ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता की हत्या के मामले में चार गिरफ्तार

बेंगलुरु : राष्‍ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता की हत्या के मामले में चार गिरफ्तार

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

बेंगलुरु:

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक कार्यकर्ता की हत्या के 12 दिन बाद पुलिस ने गुरुवार को चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर मामले को सुलझाने का दावा किया है. इस हत्या की वजह से राजनीतिक विवाद पैदा हो गया था.

संघ के 35 वर्षीय कार्यकर्ता रुद्रेश की बाइक सवार दो व्यक्तियों ने 16 अक्‍टूबर को कामराज रोड पर कुल्हाड़ी से हत्या कर दी थी, जब वह संघ के एक कार्यक्रम में भाग लेने बाद अपने मित्रों के साथ थे.

पुलिस ने कहा कि नगर पुलिस के आयुक्त एनएस मेघारीख ने मामले की जांच के लिए विशेष दल गठित किए जिन्होंने विश्वस्त जानकारी के आधार पर आज गिरफ्तारियां की और कहा कि चारों अभियुक्त शहर के ही रहने वाले हैं.

उन्होंने कहा कि वारदात के दिन आरोपी दो बाइकों पर आए थे. एक दल को हमला करना था जबकि दूसरा सहायक दल था.

मेघारिख ने संवाददाताओं से कहा, ''हमने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वसीम ने हमला किया था जबकि मज़र बाइक चला रहा था और अन्य दो इरफान और मजीब है जो सहायक दल में थे.'' उन्हें ''खूंखार अपराधी'' बताते हुए उन्होंने कहा कि दोनों बाइकों को जब्त कर लिया गया है.

पुलिस ने कहा कि मामले की छानबीन जारी है और वे यह देख रहे हैं कि क्या कोई अन्य व्यक्ति या संगठन शामिल हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com