विज्ञापन
This Article is From May 01, 2013

अनजाने में भारतीय सरहद में घुसी पाकिस्तानी लड़की वतन वापस भेजी गई

अमृतसर: भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सद्भावना का परिचय देते हुए अनजाने में भारतीय सीमा में दाखिल हुई 16 वर्षीय पाकिस्तानी लड़की को उसके वतन वापस भेज दिया है।

बीएसएफ की ओर से एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सिदरा आज सुबह अनजाने में यहां अबोहर सेक्टर में प्रवेश कर गई थी।

पूछताछ में पता चला कि यह लड़की अपने पिता से हुए झगड़े के बाद अनजाने में भारतीय सीमा में प्रवेश कर गई।

भारतीय सीमा रक्षकों ने दोपहर 2 बजे के करीब पाकिस्तानी रेंजर्स से संपर्क कर लड़की को उसके वतन वापस भेज दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीएसएफ, पाकिस्तानी लड़की, भारत, BSF, Pakistani Girl, India