
रविवार को सेना भर्ती बोर्ड परीक्षा होने वाली थी. (प्रतीकात्मक चित्र)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पुलिस लीक हुए पर्चे के स्रोत का पता लगा रही है
कोचिंग चलाने वाले कुछ लोगों एवं सेना के कुछ कर्मियों पर आरोप
ठाणे क्राइम ब्रांच लगातार भरतीय सेना से संपर्क बनाए हुए है
ठाणे पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर आशुतोष धुम्बरे ने कहा, 'हमें सूचना मिली कि ठाणे के कुछ कैंडिडेट्स को फेक डोमिसाइल सर्टिफिकेट और परीक्षा पेपर दिए जाने वाले हैं. हर पेपर के लिए 4-5 लाख़ रुपये लिए गए हैं. हमने टिप ऑफ़ पर काम करते हुए 18 एजेंट्स को पकड़ा.' 18 आरोपियों में से 2 सेना और पैरामिलिटरी फ़ोर्स से जुड़े हैं. एक आरोपी आर्मी से रिटायर्ड है. ये एजेंट ज़्यादातर कोचिंग क्लास में आने वाले उम्मीदवारों को अपना शिकार बनाते थे. ऐसे में कोचिंग संस्थानों की भूमिका की भी जांच की जा रही है. ये परीक्षा पेपर व्हाट्सऐप के ज़रिये लीक किए जाते थे.
इस मामले में इनफार्मेशन टेक्नोलोजी एक्ट और प्रिवेंशन ऑफ़ करप्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस रैकेट में और कितने लोग शामिल हैं और ये आरोपी इससे पहले भी इस तरह की साज़िश में शामिल हैं या नहीं इसकी जांच की जा रही है. ठाणे क्राइम ब्रांच लगातार भरतीय सेना से संपर्क बनाए हुए है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आर्मी भर्ती पेपर लीक, Army Recruitment Paper Leak, सेना भर्ती परीक्षा, महाराष्ट्र, Maharashtra, पुणे, Pune