विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2012

5 साल के अरिफुल को बांग्लादेश से छोड़ा

कोलकाता: बांग्लादेश की जेल में करीब एक साल से अपने दादा-दादी के साथ बंद पांच साल का लड़का आरिफुल शेख को उनके साथ रिहा कर दिया गया है।

बांग्लादेश बॉर्डर गार्डस ने रविवार को सुबह दोनों देशों की सीमा पर आरिफुल एवं उसके दादा-दादी को बीएसएफ के हवाले कर दिया। बीएसएफ के सूत्रों ने बताया कि इन लोगों को मुर्शिदाबाद पुलिस को सौंप दिया गया है।

बीते साल अप्रैल में आरिफुल को लेकर उसके दादा हकीमुद्दीन शेख (48) और दादी मफरोजा खातून बांग्लादेश में अपने एक बीमार रिश्तेदार को देखने गए थे और वहां उन्हें पकड़ लिया गया।

बांग्लादेश की एक अदालत ने उन्हें दो महीने की सजा सुनाई थी, सजा पूरी होने के बाद भी इन लोगों को भारत के सुपुर्द नहीं किया गया। आरिफुल के मां-बाप का कहना है कि वे अपने बच्चे को देखकर काफी खुश हैं।
(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ariful Released From Bangladesh Jail, अरिफुल को बांग्लादेश से छोड़ा