विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2016

राहुल गांधी ने पीएम मोदी की चुटकी ली, पूछा-क्‍या दलित और पिछड़े राष्‍ट्रवादी नहीं है?

राहुल गांधी ने पीएम मोदी की चुटकी ली, पूछा-क्‍या दलित और पिछड़े राष्‍ट्रवादी नहीं है?
राहुल गांधी का फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनकी इस कथित टिप्पणी के लिए तंज कसा कि भाजपा को दलितों को अपने साथ जोड़ने की जरूरत है क्योंकि राष्ट्रवादी तो पहले से ही पार्टी के साथ हैं. राहुल ने हैरानी से सवाल किया कि क्या वह (मोदी) दलितों और पिछड़ों को राष्ट्रवादी नहीं मानते.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''मोदी जी अब क्या दलित और पिछड़े राष्ट्रवादी नहीं हैं?'' कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भाजपा कोर समूह की बैठक में मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी की इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया जता रहे थे जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि भाजपा की राष्ट्रवादी पहचान को कमजोर किये बिना पार्टी को दलितों और पिछड़ों को अपने साथ जोड़ने की जरूरत है.

खबरें यह भी थीं कि मोदी ने कहा था कि राष्ट्रवादी भाजपा के साथ हैं और पार्टी को दलितों और पिछड़ों को अपने साथ लाने की जरूरत है.

उल्‍लेखनीय है कि भाजपा अगले वर्ष के शुरू में उत्तर प्रदेश और पंजाब सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दलितों को आकर्षित करने का प्रयास कर रही है.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी, दलितों पर अत्‍याचार, Rahul Gandhi, Narendra Modi, Dalit Atrocities
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com