विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2015

2014-15 में केंद्र सरकार की भर्तियों में करीब 9 फीसदी लोग अल्पसंख्यक समुदायों से

2014-15 में केंद्र सरकार की भर्तियों में करीब 9 फीसदी लोग अल्पसंख्यक समुदायों से
मुख्तार अब्बास नकवी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: अल्पसंख्यक मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि 2014-15 में केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 11,218 अल्पसंख्यक लोगों की भर्तियां की गईं, जो कुल भर्तियों का 8.79 प्रतिशत है। अल्पसंख्यक कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने के एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ये भर्तियां केंद्र के 65 मंत्रालयों और विभागों से संबंधित हैं। मंत्री द्वारा पेश किए गए आंकड़ों के अनुसार भर्तियों में अल्पसंख्यक लोगों की हिस्सेदारी में लगातार वृद्धि हो रही है। उन्होंने बताया कि 2012-13 में 22,839 अल्पसंख्यक लोगों की भर्तियां की गईं, जो कुल भर्तियों का 6.91 प्रतिशत है। इसी प्रकार 2013-14 में यह आंकड़ा 7.89 प्रतिशत था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नौकरी, भर्ती, अल्पसंख्यक, मुख्तार अब्बास नकवी, Jobs, Employment, Minorities, Mukhtar Abbas Naqvi