अनुप्रिया पटेल ने स्वामी प्रसाद मौर्य औऱ दारा सिंह पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- हम इस बार भी बनाएंगे सरकार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपना दल (एस) की नेत्री केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल बीजेपी के साथ और उनकी मां कृष्णा पटेल समाजवादी पार्टी के साथ

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच हो रहा है. इस चुनाव में अपना दल (एस) की नेत्री केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल जहां बीजेपी के साथ हैं वहीं उनकी मां कृष्णा पटेल बीजेपी की मुख्य प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के साथ हैं. अनुप्रिया पटेल ने एनडीटीवी से कहा कि ''हमें पिछले चुनाव में 11 सीटें मिली थीं. मैं ये कह सकती हूं कि इस बार हम उससे कहीं ज़्यादा सीटों पर लड़ेंगे. एक दो दिन में सीटों का औपचारिक ऐलान कर देंगे.'' 

अनुप्रिया पटेल ने जब यह सवाल पूछा गया कि विरोधी कहते हैं उन्हें पिछड़ा वर्ग के कल्याण का ख्याल नहीं है. वो सत्ता में रहना चाहती हैं और सत्ता सुख भोगना चाहती हैं, तो अनुप्रिया ने कहा-देखिए हम मुद्दों के आधार पर बीजेपी के साथ सरकार में आए हैं. जनता जानती हैं कि हमने पिछड़ा वर्ग के लिए क्या काम किए हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य औऱ दारा सिंह चौहान जैसे नेताओं के बीजेपी छोड़कर जाने के सवाल पर अनुप्रिया पटेल ने कहा, देखिए ये सब बड़े नेता हैं, संघर्षशील नेता हैं, लेकिन इस बार भी बीजेपी की सरकार ही बनेगी. यूपी में 50 फीसदी से ज्यादा बड़ी पिछड़ा वर्ग की आबादी है, ये आबादी ही तय करेगी कि कौन सरकार बनाएगा. 

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि ''मेरी मां सपा के साथ हैं पर मेरे समाज को पता है कि अनुप्रिया ने उनके लिए क्या किया है. मैंने मुद्दे उठाए हैं चाहे आरक्षण का मुद्दा हो या फिर मेरे समाज से जुड़े दूसरे मुद्दे हों.''  अनुप्रिया पटेल ने कहा कि ''स्वामी प्रसाद या दारा सिंह चौहान बड़े नेता हैं,  ये उनकी मर्ज़ी है जो सपा में गए. मैं ये कह सकती हूं कि हम दोबारा सरकार बना रहे हैं.'' 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बीजेपी ने इस बार यूपी विधानसभा चुनाव में अपना दल (एस), निषाद समाज समेत कई दलों के साथ गठबंधन किया है. जबकि सपा ने रालोद, ओम प्रकाश राजभर की पार्टी और कई अन्य छोटे दलों से हाथ मिलाया है.