विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2020

स्टरलाइट प्रदर्शन पर बयान को लेकर सुपरस्टार रजनीकांत को समन 

तमिलनाडु के तूतीकोरिन में वेदांता के स्टरलाइट फैक्ट्री में हिंसा के मामले में जांच के सिलसिले में मदद करने के लिए सुपरस्टार रजनीकांत को समन जारी किया गया है.

स्टरलाइट प्रदर्शन पर बयान को लेकर सुपरस्टार रजनीकांत को समन 
रजनीकांत को समन जारी किया गया (फाइल फोटो)

तमिलनाडु के तूतीकोरिन (Tuticorin) में वेदांता के स्टरलाइट फैक्ट्री के विरोध प्रदर्शन में हुई हिंसा के मामले में जांच के सिलसिले में मदद के लिए सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikanth) को समन (Summon) जारी किया गया है. दरअसल, साल में 2018 में तूतीकोरिन स्थित वेदांता की स्टरलाइट कॉपर यूनिट को बंद करने को लेकर लोग प्रदर्शन (Sterlite protests) कर रहे थे. इस दौरान, पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प हो गई. जिसमें 13 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई थी. 

ततीकोरिन फायरिंग मामले की जांच कर रही एक सदस्यीय न्यायिक समिति ने रजनीकांत को समन किया है. रजनीकांत ने प्रदर्शन पर टिप्पणी की थी. इसी सिलसिले में पूछताछ के लिए उन्हें बुलाया गया है. रजनीकांत ने कहा था कि "कुछ असामाजिक तत्वों" ने  प्रदर्शन में घुसपैठ की थी. सेवानिवृत्त जज अरुणा जगदीशन ने रजनीकांत को पहले भी तलब किया था, लेकिन एक्टर ने पेश होने से छूट मांगी थी.

राज्य की सत्ताधारी पार्टी एआईएडीएमके की सरकार की तर्ज पर सुपरस्टार रजनीकांत ने मौतों के लिए असामाजिक तत्वों को दोषी ठहराया था और सरकार से उनसे कड़ाई से निपटने के लिए कहा था. 

स्थानीय लोगों का आरोप लगाया था कि खुले आम फायरिंग की स्थिति खड़ी करने के पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर हमला किया और गाड़ियों में आग लगा दी. 

असामाजिक तत्वों को दोष देने के बारे में सवाल पूछने पर रजनीकांत भड़क गए थे और संवाददाताओं से कहा था, "मुझसे मत पूछो, मुझे पता, मुझे सब कुछ पता है. 

उन्होंने राजनीति में आने की इच्छा जाहिर करने से पहले कहा था कि अगर हर चीज के लिए विरोध प्रदर्शन किया गया तो तमिलनाडु एक कब्रिस्तान में बदल जाएगा.

वीडियो: सुपरस्टार रजनीकांत 31 दिसंबर को करेंगे राजनीतिक पार्टी की घोषणा

  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com