विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2016

पुलिस भर्ती में ड्रग टेस्ट के नतीजे का ऐलान, बादल ने कहा - केजरीवाल और कांग्रेस माफी मांगें

पुलिस भर्ती में ड्रग टेस्ट के नतीजे का ऐलान, बादल ने कहा - केजरीवाल और कांग्रेस माफी मांगें
सुखबीर बादल (फाइल फोटो)
चंडीगढ़: पंजाब पुलिस के हाल ही में बड़े पैमाने पर कॉन्स्टेबलों के भर्ती अभियान में 3.90 लाख नौजवान शामिल हुए थे.  इनमें से 3.74 लाख नौजवानों ने फीजिकल टेस्ट दिया और उनका ड्रग टेस्ट भी हुआ था. बादल सरकार ने ड्रग टेस्ट के नतीजों का ऐलान किया है जिसके मुताबिक सिर्फ 1.27% नौजवान अत्यधिक नशे के आदि पाए गए हैं, यानी लगभग साढ़े चार हजार.

नतीजों के आधार पर पंजाब के उप मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस पार्टी से पंजाब की जनता से माफी मांगने को कहा है. उन्होंने कहा है कि टेस्ट के नतीजों के बाद पंजाब पर लगा नशे का दाग धुल गया है.

पुलिस भर्ती अभियान के दौरान ड्रग टेस्ट का जिम्मा बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस को दिया गया था. यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर राज बहादुर ने बताया कि तीन करोड़ रुपये की लागत से इम्पोर्टेड किट्स के जरिए यह टेस्ट कराए गए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब पुलिस, भर्ती अभियान, ड्रग टेस्ट, सुखबीर बादल, अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस, Punjab Police, Recruitment, Drug Test, Sukhbir Badal, Arvind Kejriwal, Congress
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com