विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2012

जंतर-मंतर पर अन्ना समर्थकों के बीच विचारों का मंथन

जंतर-मंतर पर अन्ना समर्थकों के बीच विचारों का मंथन
नई दिल्ली: टीम अन्ना के अनशन स्थल जंतर-मंतर पर गुरुवार देर रात तक उपस्थित समर्थक अन्ना द्वारा मौजूदा व्यवस्था की जगह कोई अन्य राजनीतिक विकल्प उपलब्ध कराए जाने के आह्वान को लेकर विचार-विमर्श करते रहे।

एक ओर जहां लोग छोटे-छोटे समूहों में चर्चा में मशगूल दिखे, वहीं भीड़-भाड़ कम होने के कारण हर ओर कचरा, प्लास्टिक की थैलियां ही नजर आ रही हैं। टीम अन्ना के अनशन की नौवीं रात जंतर-मंतर के माहौल में नाटकीय बदलाव देखने को मिला।

बुधवार रात अन्ना समर्थक लगातार 'जागते रहो' का नारा लगा रहे थे, क्योंकि उन्हें आशंका थी कि कहीं पुलिस टीम अन्ना के सदस्यों- अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया और गोपाल राय को जबरन अस्पताल न ले जाए। गुरुवार की रात उपस्थित लोग इस बहस में रात गुजार रहे थे कि क्या अन्ना को राजनीतिक विकल्प देना चाहिए।

घेरा बनाकर चर्चा कर रहे छोटे-छोटे समूहों के बीच मिश्रित राय देखने को मिली। आखिरी रात अनशन स्थल पर गंदगी और कूड़े का अंबार लग गया। 'अन्ना की रसोई' के डिब्बों, कागजों और पानी के प्लास्टिक रैपर से चारों ओर गंदगी बिखरी पड़ी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टीम अन्ना का अनशन, अन्ना हजारे, इंडिया अंगेस्ट करप्शन, Team Anna On Fast, Anna Hazare, India Against Corruption, Anna Hazare In Politics
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com