यह ख़बर 11 अगस्त, 2012 को प्रकाशित हुई थी

'राजनैतिक पार्टी बनाने के खिलाफ थे अन्ना हजारे'

खास बातें

  • अन्ना हजारे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए किसी राजनैतिक दल के गठन के फैसले से सहमत नहीं थे। यह बात अन्ना ने अपनी टीम के सदस्यों के सामने भी रखी थी।
नई दि्ल्ली:

अन्ना हजारे राजनैतिक पार्टी बनाने के खिलाफ थे। 'इंडियन एक्सप्रेस' और  'जनसत्ता' अखबारों में छपी खबर के मुताबिक अन्ना हजारे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए किसी राजनैतिक दल के गठन के फैसले से सहमत नहीं थे।

यह बात अन्ना ने टीम के सदस्यों के सामने भी रखी थी। टीम अन्ना के इस फैसले से संतोष हेगड़े और श्री श्री रविशंकर भी नाखुश थे। अन्ना का समर्थन करने वाले कई सामाजिक संगठन भी राजनैतिक पार्टी बनाने के फैसले से सहमत नहीं थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अन्ना के करीबी सूत्र के मुताबिक जब टीम अन्ना के अनशन का कोई नतीजा निकलता नहीं दिखाई दे रहा था, तब टीम ने लड़ाई को जिंदा रखने के लिए राजनैतिक विकल्प की जरूरत बताई। अन्ना पार्टी बनाने के हक में नहीं थे और उन्होंने कहा था कि यह समय आंदोलन को छोड़ने का नहीं है।