विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2015

वन रैंक वन पेंशन : जंतर मंतर पर पूर्व सैनिकों के धरने में शामिल होंगे अण्णा हजारे

वन रैंक वन पेंशन : जंतर मंतर पर पूर्व सैनिकों के धरने में शामिल होंगे अण्णा हजारे
अण्णा हजारे (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: सामाजिक कार्यकर्ता अण्णा हज़ारे आज दिल्ली में वन रैंक वन पेंशन की मांग कर रहे पूर्व सैनिकों के धरने में शामिल होंगे। जंतर मंतर पर वन रैंक वन पेंशन लागू करने में देरी किए जाने के ख़िलाफ़ पिछले कई दिनों से पूर्व सैनिक हड़ताल कर रहे हैं।

अण्णा करगिल विजय दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली आए हैं। हालांकि अण्णा हज़ारे पहले ही इस बात की घोषणा कर चुके हैं कि वह 2 अक्टूबर से दिल्ली में भूमि अधिग्रहण विधेयक के विरोध में और वन रैंक वन पेंशन की मांग पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे।

अण्णा हज़ारे की आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाक़ात होगी। इससे पहले उन्होंने केजरीवाल के साथ तब मंच साझा किया था जब वो भूमि अधिग्रहण बिल का विरोध करने दिल्ली आए थे। शनिवार शाम दिल्ली पहुंचे अण्णा ने कहा कि केंद्र सरकार चुनाव से पहले किए गए अपने वादों से मुकर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अण्णा हजारे, वन रैंक वन पेंशन, पूर्व सैनिकों का धरना, अरविंद केजरीवाल, जंतर मंतर, Anna Hazare, OROP, Arvind Kejriwal, Jantar Mantar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com