नई दिल्ली:
गांधीवादी अन्ना हजारे की ओर से अनशनस्थल को लेकर प्रधानमंत्री से दखल देने की मांग के जवाब में मनमोहन सिंह ने साफ शब्दों ने कहा कि अन्ना को इस चिंता के लिए दिल्ली पुलिस से संपर्क करना चाहिए। अन्ना के पत्र के जवाब में देर रात प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी चिंताओं से वैधानिक अधिकारियों को निपटना चाहिए जो इस पर फैसला कर चुके हैं। सिंह ने कहा, मेरा कार्यालय इस मामले में फैसला लेने की प्रक्रिया में शामिल नहीं है। उन्होंने अन्ना से कहा है, आपके प्रदर्शन को लेकर शर्तों पर फैसला उन संबंद्ध वैधानिक अधिकारियों द्वारा लिया गया है जो सभी परिस्थितियों और दूसरे कारकों को ध्यान में रखते हैं। इससे आगे प्रधानमंत्री ने कहा, हम सभी भारत के संविधान को लेकर प्रतिबद्ध हैं और इसे पूरी निष्ठा से बरकरार रखेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मनमोहन, अन्ना, दिल्ली, पुलिस