विज्ञापन
This Article is From May 06, 2018

कठुआ में नाराज भीड़ ने भाजपा मंत्री के वाहन पर पथराव किया

कठुआ बलात्कार - हत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रही नाराज भीड़ ने शनिवार को भाजपा मंत्री श्याम लाल चौधरी के वाहन को रोक दिया.

कठुआ में नाराज भीड़ ने भाजपा मंत्री के वाहन पर पथराव किया
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
कठुआ (कश्मीर): कठुआ बलात्कार - हत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रही नाराज भीड़ ने शनिवार को भाजपा मंत्री श्याम लाल चौधरी के वाहन को रोक दिया. अधिकारियों ने बताया कि मंत्री जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री एक बोर्ड मीटिंग में हिस्सा लेने के लिये जा रहे थे, तभी हीरानगर इलाके में कूटा मोड़ पर नारेबाजी करती भीड़ ने उनकी कार का घेराव किया. उन्होंने बताया कि समूह ने मंत्री के वाहन पर पथराव भी किया, लेकिन पुलिस ने तुरंत भीड़ को हटा दिया. कठुआ में हाल में खानाबदोश समुदाय की आठ वर्षीय बच्ची से कथित रूप से बलात्कार एवं हत्या मामले में अपराध शाखा ने एक नाबालिग समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें : POCSO Act: मासूम का रेप करने पर मौत की सजा वाले अध्यादेश को राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

बहरहाल जम्मू कश्मीर में भाजपा के प्रभारी (आईटी एवं सोशल मीडिया) जय देव राजवाल ने कठुआ घटना को लेकर पांच महिलाओं द्वारा केंद्र को सौंपी गयी ‘तथ्यात्मक’ रिपोर्ट का समर्थन किया. पांच महिलाओं के एक समूह ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह एवं कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह को रिपोर्ट सौंपी और मामले में सीबीआई जांच की मांग की. रिपोर्ट में दावा किया गया कि मामले में जम्मू कश्मीर अपराधा शाखा द्वारा दर्ज आरोपपत्र में विसंगतियां हैं और जांच में ‘गड़बड़ी’ की गयी. राजवाल ने इस रिपोर्ट को पार्टी की वेबसाइट पर पोस्ट करने का भी बचाव किया.

VIDEO : पॉक्सो में 1.12 लाख केस लंबित

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com