विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2015

'पुष्करम' से दूर रहने के लिए भिखारियों को आंध्र सरकार ने 10-10 हजार रुपये की पेशकश की

'पुष्करम' से दूर रहने के लिए भिखारियों को आंध्र सरकार ने 10-10 हजार रुपये की पेशकश की
पुष्करम में लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने आ रहे हैं (फाइल फोटो)
राजामुंदरी (आंध्र प्रदेश): भिखारियों को 'गोदावरी पुष्करम' से दूर रखने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार प्रत्येक को 10-10 हजार रुपये देने की पेशकश कर रही है। पुष्करम में लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने आ रहे हैं।

निकाय प्रशासन तथा शहरी विकास मंत्री और गोदावरी पुष्करम आयोजन समिति के अध्यक्ष पी. नारायण ने बुधवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि 12 दिन तक चलने वाले इस आयोजन से भिखारियों को दूर रखने के लिए सरकार की ऐसी योजना है। पुष्करम 25 जुलाई को समाप्त हो रहा है।

उन्होंने कहा कि योजना का लक्ष्य है कि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो और वे आसानी से आ-जा सकें, विशेष रूप से पुष्करम घाटों पर। साथ ही इससे भीड़ भी कम होगी। इस दौरान भिखारियों को उनकी आय में होने वाले नुकसान की भरपाई भी की जा रही है। उन्होंने कहा, शहर और गोदावरी घाटों पर सरकार ने 200 ऐसे भिखारियों की पहचान की है, जिन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आंध्र प्रदेश, गोदावरी पुष्करम, भिखारी, Andhra Pradesh Government, Godavari Puskharam, Pushkaram Ghats Beggars