विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2011

अमोनिया प्रभावित इलाके में पानी न पीने की सलाह

New Delhi: यमुना के पानी में अमोनिया का स्तर बढ़ जाने की वजह से जिन इलाकों में मंगलवार को पानी की सप्लाई बंद हुई थी वहां अब पानी आना तो शुरू हो गया है लेकिन दिल्ली जलबोर्ड ने लोगों से अपील की है कि इस पानी को पीने या खाना बनाने के काम में इस्तेमाल ना करें। जलबोर्ड का कहना है कि पानी में अमोनिया की कुछ मात्रा अभी भी हो सकती है जिससे शरीर को नुकसान पहुंच सकता है। दिल्ली के कई इलाक़े में लोगों को पीने के पानी की किल्लत अभी कुछ और दिन झेलनी पड़ेगी। यमुना नदी में अमोनिया की मात्रा बढ़ जाने से दिल्ली के दो वॉटर प्लांट्स को बंद करना पड़ा है। इससे दिल्ली में पानी की किल्लत बढ़ सकती है। चंद्रावल और वजीराबाद प्लांट बंद होने से सवा दो सौ एमजीडी पानी की कमी हो गई है। बताया जा रहा है हरियाणा के औद्योगिक क्षेत्रों से प्रदूषित पानी छोड़ने से यमुना नदी में अमोनिया की मात्रा बढ़ी है।  आपको बता दें कि पानी में अमोनिया की मात्रा बढ़ने की वजह से मंगलवार को चंद्रावल और वजीराबाद प्लांट को बंद किया था। हालांकि पानी की सप्लाई शुरू हो गई है। जल बोर्ड ने जिन इलाक़ों के लोगों से यह अपील की है वह इलाके निम्न हैं−उत्तरी दिल्ली में मुखर्जी नगर, तिमारपुर, सिविल लाइंस, राजपुर रोड, मॉरिस नगर, विजय नगर, सब्जी मंडी, घंटाघर बाड़ा, हिन्दूराव, आईएसबीटी, मोरी गेट, तीस हजारी। उत्तर पश्चिमी दिल्ली में अशोक विहार, मॉडल टाउन, पीतम पुरा, शालीमार बाग, आजाद पुर, मंडी आदर्श नगर, जहांगीरपुरी। मध्य दिल्ली में चांदनी चौक, कमला नगर, करोल बाग, पहाड़गंज, मंदिर मार्ग, कनॉट प्लेस। दक्षिणी दिल्ली में जीके वन, मालवीय नगर, कालकाजी, ओखला, लाजपत नगर, पुष्प विहार।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमोनिया, पानी, जलबोर्ड, दिल्ली, Amonia, Water, Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com