विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2016

केरल हमला : जांच के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बनाई पांच सदस्यीय समिति

केरल हमला :  जांच के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बनाई पांच सदस्यीय समिति
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह
नई दिल्ली: केरल में भाजपा कार्यकर्ताओं पर 'हमले की बढ़ती घटनाओं' पर चिंता जताते हुए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य का दौरा करने के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है जो मामले पर रिपोर्ट सौंपेगी.

एक बयान में बताया गया कि भाजपा महासचिव भूपेन्द्र यादव समिति के अध्यक्ष होंगे जिसके अन्य सदस्यों में पार्टी की सांसद मीनाक्षी लेखी, अनंत हेगड़े, नलिन कतील और राष्ट्रीय सचिव तथा केरल के प्रभारी एच. राजा शामिल हैं. समिति के सदस्य जल्द ही राज्य का दौरा करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं को निशाना बनाकर हो रही राजनीतिक हिंसा पर शाह को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे.

तिरुअनंतपुरम में पार्टी कार्यालय पर देसी बम हमले को देखते हुए यह निर्णय किया गया है. पार्टी का आरोप है कि भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष कुम्मानम राजशेखरन को निशाना बनाकर हमला किया गया था जो बम हमले से कुछ समय पहले कार्यायल से रवाना हुए थे. भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं और आरएसएस पदाधिकारियों पर हमले के लिए वामपंथी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
आतिशी 21 सितंबर को लेंगी दिल्ली CM पद की शपथ, LG ने राष्ट्रपति को भेजा प्रस्ताव
केरल हमला :  जांच के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बनाई पांच सदस्यीय समिति
राजनीति में परिवारवाद ने जम्मू-कश्मीर को खोखला किया : डोडा की रैली में बोले पीएम मोदी
Next Article
राजनीति में परिवारवाद ने जम्मू-कश्मीर को खोखला किया : डोडा की रैली में बोले पीएम मोदी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com