विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2014

बीजेपी के नए अध्यक्ष होंगे अमित शाह, बुधवार को होगा ऐलान

मुंबई:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी रहे अमित शाह बीजेपी के नए अध्यक्ष होंगे। बुधवार को होने वाली बीजेपी संसदीय दल की बैठक में उनके नाम का ऐलान किया जाएगा।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही गृह मंत्रालय ने अमित शाह को अत्यधिक खतरे की आशंका के बाद गृहमंत्रालय ने उन्हें 'जेड प्लस' श्रेणी की सुरक्षा दी है।

उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता ने उत्तर प्रदेश में पार्टी को मिली शानदार जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्हें अब तक गुजरात पुलिस की सुरक्षा उपलब्ध थी।

गुजरात के पूर्व गृहमंत्री शाह को सोहराबुद्दीन शेख, उसकी पत्नी कौसर बी और शेख के सहयोगी तुलसीराम प्रजापति फर्जी मुठभेड़ के सिलसिले में 2010 में गिरफ्तार किया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष, बीजेपी, नरेंद्र मोदी, Amit Shah, BJP Chief, BJP, Narendra Modi