विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2014

सोनिया गांधी को अमित शाह का जवाब : वायदे पूरे करेंगे, आप फिक्र नहीं करें

सोनिया गांधी को अमित शाह का जवाब : वायदे पूरे करेंगे, आप फिक्र नहीं करें
फाइल फोटो
हैदराबाद:

झूठे वायदे करके सत्ता में आने के कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आरोपों पर गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने जवाब दिया।

शाह ने हैदराबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार दूसरी बार चुनाव में उतरने से पहले अपने सारे चुनावी वायदे पूरे करेगी।

उन्होंने कहा, 'कल मैंने सोनिया गांधी का भाषण सुना। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कुछ लोग झूठे वायदे करके सत्ता में आए। मैं कांग्रेस अध्यक्ष को बताना चाहूंगा कि हमें सत्ता में आए हुए 90 दिन भी नहीं हुए हैं। हमारे सारे वायदे पूरे किए जाएंगे। आप चिंता नहीं करें।'

शाह ने कहा कि राजग सरकार अगले चुनावों में जाने से पहले अपने चुनावी घोषणापत्र को पूरा करेगी।

उन्होंने कहा, 'लेकिन मैं आपसे (सोनिया) कहना चाहूंगा कि आप यह कहकर सत्ता में आए थे कि 100 दिन में महंगाई कम करेंगे। आप दस साल तक सत्ता में रहे। महंगाई कम करने के मुद्दे पर क्या किया।'

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को दूसरों को सलाह देने के बजाय अपनी पार्टी में देखना चाहिए। भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया कि मोदी सरकार ने अपने शुरुआती कुछ दिनों में अनेक विकासोन्मुखी कदम उठाए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, चुनावी वादे, हैदराबादा में भाजपा कार्यकर्ता, BJP President, Amit Shah, Sonia Gandhi, Eleciton Manifesto
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com