विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2018

राज्यसभा में आज होगा अमित शाह का डेब्यू भाषण, विपक्ष के हंगामे के चलते शीतकालीन सत्र में नहीं मिल सका था मौका

प्रश्नकाल के बाद करीब 12 बजे राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा शुरू हो सकती है. पिछले सत्र में शाह जीएसटी पर बोलना चाहते थे लेकिन तीन तलाक बिल पर विपक्ष के हंगामे और गतिरोध के चलते उन्‍हें मौका नहीं मिल सका था.

राज्यसभा में आज होगा अमित शाह का डेब्यू भाषण, विपक्ष के हंगामे के चलते शीतकालीन सत्र में नहीं मिल सका था मौका
अमित शाह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: राज्यसभा में सोमवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का पहला भाषण होगा. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत अमित शाह करेंगे. 

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने किया बजट का स्वागत, बोले- लोगों का बजट

प्रश्नकाल के बाद करीब 12 बजे राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा शुरू हो सकती है. पिछले सत्र में शाह जीएसटी पर बोलना चाहते थे लेकिन तीन तलाक बिल पर विपक्ष के हंगामे और गतिरोध के चलते उन्‍हें मौका नहीं मिल सका था.  

इसके बाद केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने कहा था कि जीएसटी पर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह पहली बार बोलने वाले थे, लेकिन विपक्ष में हंगामे के चलते नहीं बोल पाए. जावड़ेकर ने कहा अमित शाह 6 साल के लिए अभी राज्यसभा में हैं, बहुत मौके होंगे जब वह बोलेंगे और कांग्रेस पर प्रहार करेंगे.

अमित शाह ने कहा, बजट में किसानों, गरीबों और दलितों के लिए कई योजनाएं 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: