
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बिहार के नेताओं को अब पूरी तरह राज्य में समय देने को कहा है। रविवार को दिल्ली में बिहार के सभी वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद बीजेपी ने मिशन 175 को 185 में तब्दील कर दिया।
दरअसल पार्टी की इस बैठक में घंटों नीतीश-लालू गठबंधन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई और पार्टी के नेताओं को भरोसा है कि बिहार में उन्हें दो-तिहाई बहुमत मिल जाएगी।
इस बीच अगले महीने की पांच और छह तारीख को सारे नेता विभिन्न इलाकों में पोलिंग बूथ पर जाएंगे और पार्टी के राज्य से 75 लाख सदस्य बनाने के लक्ष्य को पूरा करेंगे।
इसके अलावा 14 अप्रिल को पटना के गांधी मैदान में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक रैली होगी। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी 23 जनवरी को पटना आ रहे हैं, जहां वह कर्पूरी जयंती के उपलक्ष्य में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं