
नई दिल्ली:
हरियाणा के मेवात से अल कायदा के एक आतंकी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने एनडीटीवी को यह जानकारी दी। शख्स का नाम अब्दुल समी है। सूत्रों ने बताया कि अब्दुल समी भारतीय उप महाद्वीप में अल कायदा का सदस्य है। उसे 1 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
समी जमशेदपुर का रहने वाला है। वह अब्दुल राशिद नाम के एक मौलवी के संपर्क में आया जिसे पहले ही ओडिशा से गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों ने बताया कि समी दुबई के रास्ते पाकिस्तान भी जा चुका है। उसने पाकिस्तान के मनशेरा में ट्रेनिंग भी ली है।
गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में आतंकी संगठन अल कायदा ने घोषणा की थी कि वह भारतीय उपमहाद्वीप में अपनी एक शाखा की शुरुआत कर रहा है।
आतंकी संगठन के नेता अयमान अल जवाहिरी ने एक वीडियो सेंदेश में कहा था, 'हम चाहते हैं कि भारतीय उपमहाद्वीप में इस्लाम की वापसी हो जो कि मुस्लिम जगत का ही हिस्सा था। हमारी शाखा बर्मा, कश्मीर, गुजरात, बांग्लादेश, अहमदाबाद और असम में मुस्लिमों के लिए काम करेगी।
समी जमशेदपुर का रहने वाला है। वह अब्दुल राशिद नाम के एक मौलवी के संपर्क में आया जिसे पहले ही ओडिशा से गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों ने बताया कि समी दुबई के रास्ते पाकिस्तान भी जा चुका है। उसने पाकिस्तान के मनशेरा में ट्रेनिंग भी ली है।
गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में आतंकी संगठन अल कायदा ने घोषणा की थी कि वह भारतीय उपमहाद्वीप में अपनी एक शाखा की शुरुआत कर रहा है।
आतंकी संगठन के नेता अयमान अल जवाहिरी ने एक वीडियो सेंदेश में कहा था, 'हम चाहते हैं कि भारतीय उपमहाद्वीप में इस्लाम की वापसी हो जो कि मुस्लिम जगत का ही हिस्सा था। हमारी शाखा बर्मा, कश्मीर, गुजरात, बांग्लादेश, अहमदाबाद और असम में मुस्लिमों के लिए काम करेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अल कायदा, मेवात, हरियाणा, दिल्ली पुलिस, आतंकी गिरफ्तार, Al Qaeda, Mewat, Haryana, Delhi Police, Al Qaeda Terrorist Arrested