गुलाम अली (फाइल फोटो)
लखनऊ:
मशहूर पाकिस्तानी गायक गुलाम अली एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए शनिवार को लखनऊ पहुंचे। गुलाम अली ने इस दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात भी की। शनिवार शाम को पूरे प्रदेश से लखनऊ में इकट्ठा हुए लगभग 400 उद्यमियों के सामने अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
इस मौके पर गुलाम अली ने अखिलेश यादव से भी मुलाकात की। अखिलेश ने उनका स्वागत किया। उन्होंने गुलाम अली का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, 'गुलाम अली साहब का लखनऊ आना और यहां कार्यक्रम करना हमारी खुशनसीबी है।'
वह दोपहर करीब एक बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वह सीधे ताज होटल चले गए। यहां उन्होंने एक निजी कार्यक्रम में शिरकत की।
उल्लेखनीय है कि नौ अक्टूबर को गुलाम अली का मुंबई में होने वाला कार्यक्रम शिवसेना के विरोध के बाद रद्द कर दिया गया था। शिवसेना ने कार्यक्रम को बाधित करने की धमकी देते हुए कहा था कि जब तक सीमा पार से आतंकवाद नहीं रुकता, तब तक पड़ोसी देश के किसी भी कलाकार को यहां प्रस्तुति देने की मंजूरी नहीं मिलेगी।
इस मौके पर गुलाम अली ने अखिलेश यादव से भी मुलाकात की। अखिलेश ने उनका स्वागत किया। उन्होंने गुलाम अली का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, 'गुलाम अली साहब का लखनऊ आना और यहां कार्यक्रम करना हमारी खुशनसीबी है।'
वह दोपहर करीब एक बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वह सीधे ताज होटल चले गए। यहां उन्होंने एक निजी कार्यक्रम में शिरकत की।
उल्लेखनीय है कि नौ अक्टूबर को गुलाम अली का मुंबई में होने वाला कार्यक्रम शिवसेना के विरोध के बाद रद्द कर दिया गया था। शिवसेना ने कार्यक्रम को बाधित करने की धमकी देते हुए कहा था कि जब तक सीमा पार से आतंकवाद नहीं रुकता, तब तक पड़ोसी देश के किसी भी कलाकार को यहां प्रस्तुति देने की मंजूरी नहीं मिलेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तानी गायक, गुलाम अली, लखनऊ, अखिलेश यादव, Akhilesh Yadav, Ghazal Maestro Ghulam Ali, Lucknow, Pakistan