विमान ने हवा में खाए हिचकोले, 12 लोगों को आई चोट, आयरलैंड में विमान की आपात लैंडिंग

विमान ने हवा में खाए हिचकोले, 12 लोगों को आई चोट, आयरलैंड में विमान की आपात लैंडिंग

प्रतीकात्मक फोटो

लंदन:

लंदन जाने वाली एक उड़ान के हवा में हिचकोले खाने से तीन बच्चे सहित 12 लोग घायल हो गए. इसके चलते यूनाइटेड एयरलाइंस के विमान को आयरलैंड में आपातस्थिति में उतरना पड़ा.

शेनोन हवाईअड्डा से 10 यात्रियों और चालक दल के दो सदस्यों को अस्पताल ले जाया गया. बीबीसी की खबर के मुताबिक, एक फ्लाइट अटेंडेंट को छोड़कर बाकी सभी को अब अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. उड़ान संख्या यूए 880 ह्यूस्टन से लंदन आ रही थी.

घायलों को लिमरिक के यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उन्हें खरोंच लगी है और सिर में मामूली चोट लगी थी.

बोइंग 767-300 में 207 यात्री और चालक दल के 13 सदस्य थे. यह हीथ्रो पहुंचने वाला था. इसे आयरलैंड के शेनोन हवाईअड्डा पर भेज दिया गया.

गौरतलब है कि विमान के हवा में हिचकोले खाने की ज्यादातर घटनाएं 30,000 फुट या इससे अधिक ऊंचाई पर होती हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com