
मध्य प्रदेश फ्लाइंग क्लब में एक विमान (चित्र सौजन्य : http://www.mpfc.in)
इंदौर:
मध्य प्रदेश फ्लाइंग क्लब का प्रशिक्षण विमान इंदौर में देवी अहिल्याबाई होल्कर हवाई अड्डा परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी क्षेत्र) आबिद खान ने बताया कि मध्य प्रदेश फ्लाइंग क्लब का प्रशिक्षु विमान हवाई अड्डा परिसर की चहारदीवारी के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
उन्होंने बताया कि हादसे में विमान में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिये नजदीकी अस्पताल भेजा गया। इनमें से एक की हालत फिलहाल नाजुक है। खान ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इंदौर विमान हादसा, इंदौर में विमान गिरा, प्रशिक्षण विमान, Indore Aircraft Crash, Indore Flying Club, Training Aircraft