विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2015

एयर इंडिया ने नेपाल के लिए उड़ानें बहाल की

एयर इंडिया ने नेपाल के लिए उड़ानें बहाल की
नई दिल्ली: राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया ने रविवार को सवेरे दिल्ली और कोलकाता से एक-एक उड़ानों के साथ भूकंप प्रभावित नेपाल के लिए सेवा बहाल कर दी।

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि 118 और 45 यात्री के साथ दोनों विमानों ने सुबह में करीब साढ़े सात बजे उड़ान भरी।

एयर इंडिया राष्ट्रीय राजधानी से रोजाना दो सेवाओं के साथ काठमांडो के लिए तीन सेवाओं का संचालन करती है। कोलकाता-काठमांडो-कोलकाता उड़ान का सप्ताह में चार बार संचालन होता है।

प्रवक्ता ने बताया कि निर्धारित उड़ानों के जरिए राहत सामग्री के साथ एयर इंडिया नयी दिल्ली और कोलकाता प्रत्येक से एक एक अतिरिक्त उड़ानों का संचालन करेगी।

भीषण भूकंप के कारण त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को कल कुछ समय तक बंद कर दिया गया था जिसकी वजह से इन दो पूर्व निर्धारित उड़ानों के यात्रियों की सुविधा के लिए इन सेवाओं का संचालन किया जा रहा है।

एयर इंडिया ने तीन नियमित सेवाओं में से कल एक उड़ान का ही संचालन किया और भूकंप आने के बहुत पहले इसने उड़ान भरी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एयर इंडिया, कोलकाता, नेपाल भूकंप, Air India, Kolkata, Nepal EarthQuake
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com