विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2015

लैडिंग के वक्‍त फट गया एयर इंडिया विमान का टायर, यात्री सुरक्षित

लैडिंग के वक्‍त फट गया एयर इंडिया विमान का टायर, यात्री सुरक्षित
एयर इंडिया विमान का फाइल फोटो...
श्रीनगर: श्रीनगर एयरपोर्ट पर आज उस वक्‍त बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब लैंडिंग के वक्‍त एयर इंडिया के एक विमान का टायर फट गया। हालांकि गनीमत यह रही कि विमान में सवार यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, एयर इंडिया विमान संख्‍या 821 विमान का टायर लैंडिंग के वक्‍त फटने के दरम्‍यान वह रनवे के बीच में ही रहा। इसके बाद विमान को वहां से हटाने में करीब एक घंटे का वक्‍त लग गया। विमान में 149 यात्री सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

इस हादसे के कारण श्रीनगर से सभी फ्लाइट्स के उड़ान भरने में देरी हुई और एयरपोर्ट आने वाली उड़ानों को चंडीगढ़ एयरपोर्ट की तरफ मोड़ दिया गया।

खबर लिखे जाने तक आठ उड़ानें प्रभावित हो चुकी थीं, जिनमें दो को डायवर्ट कर दिया गया और दो को रद्द कर दिया गया। अभी और जानकारी का इंतजार है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Air India, Air India Flight, Plane Landing, Shrinagar, Airport Authority Of India, एयर इंडिया, एयर इंडिया फ्लाइट, श्रीनगर, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, विमान लैंडिंग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com