
चीन (China) में फैल रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप के बीच उसके वुहान प्रांत से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए एयर इंडिया अपने 423-सीट वाले एक बड़े विमान को वहां भेजने की तैयारी कर रहा है. एक आधिकारिक सूत्र ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सूत्र ने बताया कि एयरलाइन को विशेष निकासी उड़ान के लिए विदेश मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय से आवश्यक मंजूरी का इंतजार है. यह कदम तब उठाया गया है जब सरकार ने विभिन्न मंत्रालयों को इस मुद्दे के संदर्भ में कदम उठाने का निर्देश दिया है.
सूत्र ने कहा, ‘‘हमने चीन के लिए निकासी उड़ान संचालित करने के उद्देश्य से मुंबई में बोइंग 747-400 तैयार रखा है.'' सूत्र ने बताया, ‘‘लगभग 250 भारतीयों को निकाला जाना है. विदेश मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय से मंजूरी मिलने का इंतजार किया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की अनुमति आवश्यक है क्योंकि चालक दल को वायरस के प्रकोप वाले क्षेत्र में जाना है.''
चीन में कोरोना वायरस से 24 और लोगों की मौत हो गई और इसी के साथ इस विषाणु से मरने वालों की संख्या बढ़कर 106 हो गई है जबकि अब तक इससे संबंधित 4,515 पुष्ट मामले सामने आए हैं. चीन के हुबेई प्रांत में कोरोना वायरस के प्रकोप से पैदा हुए हालात के चलते भारतीय नागरिकों को वहां से निकालने के लिए भारत ने तैयारियां शुरू कर दी है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास इस मुद्दे पर चीन की सरकार, अधिकारियों और नागरिकों के संपर्क में है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हमने चीन के हुबेई प्रांत में कोरोना वायरस के प्रकोप से पैदा हुए हालात से प्रभावित भारतीय नागरिकों को वहां से निकालने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है.''
Our @EOIBeijing is working out the logistics & is in touch with the Chinese govt. authorities & our nationals on this matter. We will continue to share updates. (2/2)
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) January 28, 2020
⚠️ #CoronaVirusOutbreak Update
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) January 28, 2020
We have begun the process to prepare for evacuation of Indian nationals affected by the situation arising out of nCorona-2019 virus outbreak in Hubei Province, China. (1/2)
उन्होंने कहा, ‘‘हमारा बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास विभिन्न पहलुओं पर काम कर रहा है और वह चीन की सरकार, अधिकारियों और हमारे नागरिकों के संपर्क में है. हम ताजा जानकारी साझा करते रहेंगे.''
क्या है कोरोना वायरस, डॉक्टर से जानें कोरोनावायरस के कारण, लक्षण, इलाज और बचाव के उपाय
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं