चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग 17 सितंबर को भारत यात्रा पर आने वाले हैं, लेकिन इससे ठीक पहले लद्दाख में चीनी सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) द्वारा एक बार फिर से अतिक्रमण की खबरें आ रही हैं।
स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, चीन दोनों देशों के बीच की वास्तविक नियंत्रण रेखा से 600 मीटर की दूरी पर स्थित डेमचोक इलाके में एक सिंचाई नहर के निर्माण का विरोध कर रहा है।
लेह के जिलाधिकारी (डीएम) एसएस गिल ने कहा है कि पिछले एक हफ्ते से यह समस्या पैदा हुई है। उन्होंने बताया कि चीन को नहर निर्माण से समस्या है और जब हमारे नागरिक गांव में (नहर बनाने के) काम पर जाते हैं, तो वे उन्हें रोकते हैं।
इस संबंध में दिल्ली स्थित विदेश मंत्रालय ने बेहद सावधानी भरा बयान देते हुए कहा, कि रक्षा मंत्रालय इस मामले को संभालेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं