विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2018

कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर अनुमान से बेहतर रहने की उम्मीद: कृषि मंत्रालय

देश में कृषि क्षेत्र की वृद्धि चालू वित्त वर्ष में केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (सीएसओ) के 2.1 प्रतिशत के पूर्ववर्ती अनुमान से अधिक रहने का अनुमान है.

कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर अनुमान से बेहतर रहने की उम्मीद: कृषि मंत्रालय
प्रतीकात्मक इमेज
नई दिल्ली: देश में कृषि क्षेत्र की वृद्धि चालू वित्त वर्ष में केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (सीएसओ) के 2.1 प्रतिशत के पूर्ववर्ती अनुमान से अधिक रहने का अनुमान है. कृषि मंत्रालय ने आज कहा कि बेहतर रबी फसल की संभावना के मद्देनजर वृद्धि में सुधार की उम्मीद है. सीएसओ ने पिछले सप्ताह अनुमान जताया था कि कृषि एवं इससे जुड़े क्षेत्र वित्त वर्ष 2017-18 में 2.1 प्रतिशत की दर से वृद्धि करेंगे. हालांकि, यह वित्त वर्ष 2016-17 के 4.9 प्रतिशत से काफी कम है,

यह भी पढ़ें: देश की अर्थव्यवस्था काफी हद तक किसानों की समृद्धि पर निर्भर : अरुण जेटली

मंत्रालय ने एक आधिकारिक जानकारी में कहा, ‘‘मंत्रालय 2017 में अच्छी खरीफ फसल के साथ ही रबी फसल में काफी अच्छा प्रदर्शन होने के कारण उच्च वृद्धि दर के लिए आशावान है.’’

VIDEO:प्राइम टाइम : क्या कर्ज़ माफी ही किसानों की समस्या का हल है?
बयान में कहा गया कि जब अंतिम आंकड़े जारी होंगे तब 2017-18 के दौरान कृषि क्षेत्र का सकल मूल्यवर्धन अनुमान से काफी अधिक रहेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com