ऐसे समय जब बीजेपी ने हिंदू महिलाओं को 'चार बच्चे' पैदा करने की सलाह देने वाले पार्टी सांसद साक्षी महाराज को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, उनकी ही पार्टी के एक अन्य नेता ने इससे एक कदम और आगे बढ़ते दिखे। पश्चिम बंगाल के बीरभूम के बीजेपी नेता श्यामलाल गोस्वामी का कहना है कि हिंदू महिलाओं को पांच बच्चे पैदा करने चाहिए।
वीरभूम में बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष गोस्वामी ने सोमवार को एक जनसभा में कहा, 'मैं अपनी हिंदू माताओं और बहनों से कहना चाहता हूं कि अगर वे पांच बच्चे नहीं पैदा करेंगी, तो भविष्य में भारत में असंतुलन हो जाएगा। मुझे गलत मत समझीए। अगर मेरी हिंदु मां और बहनों को पांच बच्चे ना हों, तो भारत में शायद ही कोई हिंदू बचेगा। हिंदुत्व और सनातन धर्म को बचाने के लिए सभी हिंदुओं को पांच बच्चे जनना जरूरी है।'
इससे पहले बीजेपी नेता साक्षी महाराज ने भी ऐसा ही विवादित बयान दिया था, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें सोमवार को कारण बताओ नोटिस जारी कर, 10 दिन के भीतर जवाब देने को कहा है।
उन्नाव से बीजेपी के सांसद साक्षी महाराज ने पिछले हफ्ते मेरठ में संत समागम को संबोधित करते हुए कहा था, 'चार बीवियों और 40 बच्चों का कॉन्सेप्ट भारत में नहीं चलेगा। अब वक्त आ गया है कि हिंदू महिलाएं हिंदू धर्म को बचाने के लिए कम से कम चार बच्चे जरूर पैदा करें।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं