विदेश सचिव सुजाता सिंह ने दक्षिण एशियाई पड़ोसी देशों में मौजूद भारतीय राजदूतों को सोमवार को राजधानी में आयोजित सम्मेलन में हिस्सा लेने का बुलावा भेजा है।
अधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।
नया घटनाक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित करने के ऐतिहासिक कदम के बाद सामने आ रहा है।
यह राजदूतों की इस तरह की अब तक की सबसे पहली बैठक होगी। यह मोदी की दक्षेस नेताओं के साथ हुई बैठक के एक महीने के अंदर हो रही है जिसका लक्ष्य एक-एक दक्षिण एशियाई पड़ोसी देशों के साथ निश्चित समयावधि के अंदर निरंतर नजर बनाए रखने वाली योजना तैयार करना है।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस बैठक की अध्यक्षता करेंगी, जिस दौरान वह सभी पड़ोसी देशों के साथ भारत के मौजूदा संबंध का जायजा लेंगी और नई सरकार की प्राथमिकता तय करेंगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं