विज्ञापन
This Article is From May 02, 2015

एनडीटीवी का असर : सीएम अखिलेश ने एसडीएम को आगरा के चार अनाथ बच्चों से मिलने भेजा

नई दिल्ली: एनडीटीवी की रिपोर्ट सामने आने के बाद सीएम अखिलेश यादव ने आगरा के चार अनाथ बच्चों की मदद का निर्देश दिया है। उन्होंने ट्वीट करके यह जानकारी दी। इसके बाद किरावली की एसडीएम उमा महेश्वरी ने आज इन बच्चों से मुलाकात की। एनडीटीवी पर खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन का ध्‍यान भी इस ओर गया है। आगरा के जिला मजिस्‍ट्रेट पंकज कुमार ने बताया कि बच्‍चों की जैसे भी संभव हो मदद की जाएगी और जल्‍द ही एक अधिकारी उनसे मिलने भी जाएगा।


दरअसल, शुक्रवार को एनडीटीवी ने रिपोर्ट चलाई थी कि उत्तर प्रदेश में आगरा के एक गांव में 4 मासूम बच्‍चे अकेले जीने को मजबूर हैं, वह भी ईंटों से बने कमरेनुमा ढांचे में। वो अपना खाना खुद ही बनाते हैं और उनसे कहा गया है कि हर महीने उन्‍हें 1000 रुपये मिलेंगे।

चारों में बच्‍चों में सबसे बड़ी है, सोनिया जिसकी उम्र है 12 साल और अब वह इस परिवार की मुखिया है। चारों बच्‍चों को उनके चाचा ने 2 दिन पहले ही घर से बाहर कर दिया।

उनके माता-पिता ने 2013 में फसलों के नुकसान और गरीबी से तंग आकर ख़ुदकुशी कर ली और बच्चे अपने रिश्तेदारों के साथ रहने को मजबूर हो गए। अब रिश्‍तेदार भी कह रहे हैं कि वे इन बच्चों को साथ नहीं रख सकते।

सोनिया के चाचा राम अवतार का कहना है, 'मेरे खुद तीन बच्‍चे हैं। मैं इतना नहीं कमा पाता कि सात बच्‍चों को पाल सकूं।'

जब बच्‍चे बेघर और भूखे हुए तो उनमें से सबसे छोटा 6 वर्षीय रोहित मंगलवार को मदद की गुहार लगाने थाने पहुंच गया। पुलिस बच्‍चों को लेकर वापस गांव पहुंची और पंचायत को इस मामले में फैसला लेने को कहा।

ग्राम प्रधान रामजीत ने एनडीटीवी को बताया, 'हमने बच्‍चों को एक कमरा और 1000 रुपये प्रति माह देने का निर्णय लिया। जब उससे पूछा गया कि इतने पैसों में ये बच्‍चे खुद कैसे अपने खाने-पीने और बाकी चीजों की व्‍यवस्‍था करेंगे तो उसने कंधे उचकाते हुए कहा कि बड़ी लड़की सोनिया खेतों में काम कर पैसे कमा सकती है।

सोनिया, बस इतने भर से ख़ुश है कि अब उसको और उसके भाइयों को एक जगह मिल गई है, जिसे वे घर कह सकते हैं, लेकिन वो अपनी ज़िंदगी बेहतर करना चाहती है और मानती है कि पढ़ाई-लिखाई से मदद मिल सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आगरा, अनाथ बच्‍चे, 12 साल की मासूम सोनिया, 12-Year-Old Sonia, Head Of Family, Abandoned By Relatives, Akhilesh Yadav, अखिलेश यादव