विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2015

मैगी के बाद अब टॉप रेमन नूडल्स को बाजार से हटाया गया

मैगी के बाद अब टॉप रेमन नूडल्स को बाजार से हटाया गया
नई दिल्ली: मैगी विवाद के बाद अब इंडो निसिन ने अपने इंस्टेंट नूडल्स ब्रांड टॉम रेमन को बाजार से हटाने की घोषणा की है। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने इस बारे में आदेश दिया था।

इससे पहले इसी महीने नेस्ले ने अपने लोकप्रिय ब्रांड मैगी नूडल्स को बाजार से हटाया था। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर ने अपने नॉर इंस्टैंट नूडल्स ब्रांड को बाजार से वापस लिया था।

मैगी में सीसे की मात्रा तय सीमा से अधिक और स्वाद बढ़ाने वाले मोनोसोडियम ग्लूटामेट (एमएसजी) पाए जाने के बाद एफएसएसएआई ने बीती आठ जून को उत्पादों की सुरक्षा पर परामर्श जारी किया था। साथ ही सभी इंस्टेंट नूडल्स ब्रांड का परीक्षण किया गया था।

इंडो निसिन फूड्स के प्रबंध निदेशक गौतम शर्मा ने बयान में कहा, 'उस समय हमने एफएसएसएआई से स्पष्टीकरण चाहा था, क्योंकि टॉप रेमन की मंजूरी नियामक के पास लंबित थी। उन्होंने उत्पाद को मंजूरी तक इसे बाजार से हटाने का आग्रह किया है।' उन्होंने कहा कि इस खंड में सुरक्षा संबंधी चिंता सामने आने के बाद से टॉप रेमन की गहराई से जांच की गई है।

शर्मा ने कहा, 'हमने एफएसएसएआई से मान्यता प्राप्त दो स्वतंत्र प्रयोगशालाओं में इसका परीक्षण किया है और इसके नतीजों को एफएसएसएआई से साझा किया है। टॉप रेमन के नमूनों की देशभर में विभिन्न राज्यों में एफडीए द्वारा जांच की गई है। सिर्फ दो मामलों में टेस्टमेकर में सीसे की मात्रा कुछ अधिक पाई गई है।' उन्होंने कहा कि कंपनी राज्यों के एफडीए से मिलकर इन नतीजों को साझा कर रही है। इसके अलावा उनका पुन: परीक्षण करने को भी कह रही है।

इससे पहले इसी महीने नियामक ने सात कंपनियों द्वारा विनिर्मित नूडल्स, पास्ता व मैक्रोनी ब्रैंडों की जांच का आदेश दिया था। इन कंपनियों में नेस्ले इंडिया, आईटीसी, इंडो निसिन, जीएसके कंज्यूमर हेल्थकेयर, सीजी फूड्स इंडिया, रुचि इंटरनेशनल और एए न्यूट्रिशन शामिल हैं। नेस्ले ने उत्पाद को वापस लिए जाने के बाद 320 करोड़ रुपये का मैगी नूडल्स नष्ट कर दिया है।

एफएसएसएआई के पास उत्पाद की मंजूरी लंबित रहने तक हिंदुस्तान यूनिलीवर ने अपने नॉर इंस्टेंट नूडल्स को बाजार से वापस लिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मैगी, टॉम रेमन, नूडल्स, एफएसएसएआई, Maggie, Top Ramen, Top Ramen Noodles, Food Safety Regulator, FSSAI, Noodles