फैब इंडिया मामले का असर : पूरे यूपी में हो रही मॉल और बड़े बाजारों के ट्रायल रूम की जांच

लखनऊ:

गोवा में फ़ैब इंडिया के ट्रायल रूम में कैमरे को लेकर उठे विवाद के बाद पूरे यूपी में मॉल और बड़े बाज़ारों के ट्रायल रूम की जांच शुरू हो गई है।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि किसी भी ट्रायल रूम में ख़ुफिया कैमरा मिलने पर सीधे जिम्मेदार इलाके के थाना इंचार्ज ही होंगे।

सीएम का आदेश डीजीपी ऑफिस ने यूपी के सभी थानों में भेज दिया है। शनिवार को यूपी पुलिस ने नोएडा और लखनऊ के मॉल और बड़े बाज़ारों में के शोरूम की जांच की।

नोएडा पुलिस ने सभी मॉल के महिला शौचालय और शो रूमों में बने महिला ट्रायल रूम की चेकिंग की। तो वहीं लखनऊ में भी शहर के सभी मॉल्स के ट्रायल रूम की जांच की गई। पुलिस की तरफ से हर शोरूम के मलिक से कहा गया है कि वो ट्रायल रूम में लगातार जांच करें कि कहीं किसी ने कोई कैमरा तो नहीं छिपा रखा है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com