लखनऊ:
यूपी में कैबिनेट मंत्री आजम खान की चोरी हुई भैंसों को ढूंढ निकालने में कामयाब रही पुलिस को अब राज्यपाल से रामपुर में चोरी हुई मुर्गी ढूंढने का हुक्म मिला है। पुलिस को 5 दिन के अंदर मुर्गी ढूंढकर पेश करना है।
मुर्गियों की चोरी से सदमे में पहुंचे फरमानुल्लाह रमजान में दुआएं कर रहे थे, 'या अल्लाह जिस तरह पुलिस आजम खान की भैंसें ढूंढ लाई है उसी तरह हमारी मुर्गियां भी ढूंढ लाए।' पुलिस ने फरमानुल्लाह की नहीं सुनी तो उन्होंने गवर्नर साहब से शिकायत की। गवर्नर साहब ने पुलिस को हुक्म दिया है कि वो पांच दिन के अंदर मुर्गियां ढूंढ कर पेश करे।
रामपुर की सड़कों पर जनवरी की कड़कड़ाती ठंड में खोजी कुत्ते लिए आजम खान की भैंस ढूंढती पुलिस की तस्वीरें लोगों के जेहन में अभी भी ताजा हैं। पुलिस के खोजी कुत्ते भैंसों की खुशबू के सहारे उन्हें तलाश रहे थे। भैंस के इस तलाशी अभियान से खान साहब नाहक की बदनाम हुए। यूपी पुलिस तो हर भैंस की उतनी ही इज्जत करती है। बरेली में वो बीजेपी एमएलए धर्मपाल की भैंस ढूंढ रही है। इल्जाम है कि उनकी भैंसों को किसी ने अगवा कर लिया है। एसपी(ग्रामीण) की अगुवाई में तीन थानों की पुलिस उनकी तलाश में है।
इस बीच यूपी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी तब मिली जब उनसे जनवरी 2013 में अगवा हुई आजम खान की भैंसों को अगवा करने वालों को चंद दिनों पहले धर दबोचा।
ये सब देख सुनकर बहुत से लोग सोचने लगे हैं कि 'हे भगवान, हमें मनुष्य योनि में जन्म क्यों दिया, हमें भी भैंस या मुर्गी बनाया होता तो कम से कम मुसीबत पड़ने पर यूपी पुलिस काम तो आती।
मुर्गियों की चोरी से सदमे में पहुंचे फरमानुल्लाह रमजान में दुआएं कर रहे थे, 'या अल्लाह जिस तरह पुलिस आजम खान की भैंसें ढूंढ लाई है उसी तरह हमारी मुर्गियां भी ढूंढ लाए।' पुलिस ने फरमानुल्लाह की नहीं सुनी तो उन्होंने गवर्नर साहब से शिकायत की। गवर्नर साहब ने पुलिस को हुक्म दिया है कि वो पांच दिन के अंदर मुर्गियां ढूंढ कर पेश करे।
रामपुर की सड़कों पर जनवरी की कड़कड़ाती ठंड में खोजी कुत्ते लिए आजम खान की भैंस ढूंढती पुलिस की तस्वीरें लोगों के जेहन में अभी भी ताजा हैं। पुलिस के खोजी कुत्ते भैंसों की खुशबू के सहारे उन्हें तलाश रहे थे। भैंस के इस तलाशी अभियान से खान साहब नाहक की बदनाम हुए। यूपी पुलिस तो हर भैंस की उतनी ही इज्जत करती है। बरेली में वो बीजेपी एमएलए धर्मपाल की भैंस ढूंढ रही है। इल्जाम है कि उनकी भैंसों को किसी ने अगवा कर लिया है। एसपी(ग्रामीण) की अगुवाई में तीन थानों की पुलिस उनकी तलाश में है।
इस बीच यूपी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी तब मिली जब उनसे जनवरी 2013 में अगवा हुई आजम खान की भैंसों को अगवा करने वालों को चंद दिनों पहले धर दबोचा।
ये सब देख सुनकर बहुत से लोग सोचने लगे हैं कि 'हे भगवान, हमें मनुष्य योनि में जन्म क्यों दिया, हमें भी भैंस या मुर्गी बनाया होता तो कम से कम मुसीबत पड़ने पर यूपी पुलिस काम तो आती।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं