विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2015

हार के डर से अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं आरजेडी, जेडीयू के नेता : बीजेपी

हार के डर से अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं आरजेडी, जेडीयू के नेता : बीजेपी
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में हार का डर जेडीयू नेताओं को अभद्र भाषा का प्रयोग करने तथा बीजेपी नेताओं के खिलाफ निराधार आरोप लगाने को मजबूर कर रहा है।

अमित शाह के खिलाफ नीतीश के आक्षेपों के जवाब में रविवार को जारी बयान में बीजेपी ने कहा कि जेडीयू और आरजेडी के नेता बिहार चुनाव में हार की आशंका की बौखलाहट में बीजेपी नेताओं की छवि खराब कर रहे हैं।

बयान में कहा गया है, बिहार चुनाव से पहले बीजेपी की बढ़ती लोकप्रियता ने दमन के प्रतीक जेडीयू और 'जंगल राज' के प्रणेता आरजेडी में बौखलाहट पैदा कर दी है, उनका चुनावी जनाधार सिमट रहा है, इसलिए उनके नेता बीजेपी के खिलाफ झूठे और निराधार आरोप लगा रहे हैं तथा असंसदीय भाषा का प्रयोग कर रहे हैं।

अमित शाह के खिलाफ नीतीश के आरोपों को खारिज करते हुए बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस ने जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर उन्हें जिन मामलों में फंसाया था, अदालत ने सभी में उन्हें बरी कर दिया है।

नीतीश पर हमला बोलते हुए बीजेपी ने सवाल किया, क्या नीतीश कुमार चारा घोटाला को भ्रष्टाचार का मामला नहीं मानते हैं? क्या वह भूल गए हैं कि न सिर्फ लालू यादव, बल्कि आरजेडी के विभिन्न विधायकों की आपराधिक पृष्ठभूमि है? क्या वह बिहार को फिर से जंगल राज की ओर ले जाना चाहते हैं?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमित शाह, नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, बिहार विधानसभा चुनाव 2015, बीजेपी, नरेंद्र मोदी, Amit Shah, Nitish Kumar, Lalu Prasad Yadav, Bihar Assembly Polls 2015, BJP, Narendra Modi