विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2017

क्रिसमस पर सुरक्षा के लिए राज्यों को परामर्श जारी किया गया : राजनाथ सिंह

इस त्योहार को मनाने के खिलाफ हाल ही में कुछ ईसाई समुदाय के सदस्यों को धमकी मिलने के मद्दनेजर यह कदम उठाया गया है.

क्रिसमस पर सुरक्षा के लिए राज्यों को परामर्श जारी किया गया : राजनाथ सिंह
केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि क्रिसमस के दौरान कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी राज्यों को एक परामर्श जारी किया गया. इस त्योहार को मनाने के खिलाफ हाल ही में कुछ ईसाई समुदाय के सदस्यों को धमकी मिलने के मद्दनेजर यह कदम उठाया गया है. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक संगठन ने 17 दिसंबर को एक परिपत्र जारी किया था और शहर के सभी स्कूलों के प्रबंधनों को क्रिसमस मनाने के खिलाफ धमकी देते हुए कहा था कि यदि वे ऐसा करते हैं, तो यह अपने खुद के जोखिम पर करेंगे. इस बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि सभी राज्यों को एक परामर्श जारी किया है ताकि कानून व्यवस्था का कोई मुद्दा ना उठे. उन्होंने क्रिसमस पर राष्ट्र को अपनी शुभकामना भी दी.

मंत्री ने यहां सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 54वीं वर्षगांठ परेड से इतर कहा, ‘‘कोई भी त्योहार, चाहे यह क्रिसमस हो या रमजान, होली, या दिवाली - किसी समस्या के बगैर मनाना चाहिए. यदि किसी ने हंगामा करने की कोशिश की तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.’’

उन्होंने कहा कि भारत एकमात्र ऐसा देश है जो ‘वसुधैव कुटुंबकम’ में यकीन रखता है. उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि अपने - अपने धर्म से ऊपर उठ कर सभी लोगों को पूरे उत्साह के साथ एक दूसरे का त्योहार मनाना चाहिए.’’

VIDEO: राजस्थान के प्रतापगढ़ में क्रिसमस इवेंट में तोड़-फोड़

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com