विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2016

कॉमेडियन गुरप्रीत गुग्गी केजरीवाल की आम आदमी पार्टी में शामिल

कॉमेडियन गुरप्रीत गुग्गी केजरीवाल की आम आदमी पार्टी में शामिल
गुरप्रीत गुग्गी (फाइल फोटो)
चंडीगढ़: अभिनेता और हास्य कलाकार गुरप्रीत गुग्गी बुधवार को अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए। 'आप' के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने मीडिया को बताया कि गुग्गी के पार्टी में शामिल होने से आम आदमी पार्टी को फायदा होगा और इससे पंजाब के युवाओं को सकारात्मक संदेश पहुंचेगा।

पार्टी में शामिल होने के बाद गुग्गी ने कहा कि वह दिल्ली मुख्यमंत्री के तौर पर अरविंद केजरीवाल के काम से प्रभावित हैं। केजरीवाल ने लोगों की समस्याएं सुलझाने के लिए 'व्यावहारिक एजेंडा एवं दृष्टिकोण' अपनाया है। अन्य परंपरागत पार्टियों में ऐसा देखने को नहीं मिला। गुग्गी ने कहा, प्रकाश सिंह बादल और अमरिंदर परंपरागत नेता हैं, जबकि केजरीवाल नया सूत्र, व्यावहारिक दृष्टिकोण लेकर आए हैं, जो दूसरी राजनीतिक पार्टियों में नहीं दिखाई देता।

'नमस्ते लंदन' और 'रेस' जैसी फिल्मों में काम कर चुके 44-वर्षीय गुग्गी ने कहा कि वह कभी भी राजनीति में नहीं आना चाहते थे और न ही इसमें उनकी दिलचस्पी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुरप्रीत गुग्गी, आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, पंजाब, Gurpreet Ghuggi, Aam Aadmi Party, Arvind Kejriwal, Punjab
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com