विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2014

आसाराम के खिलाफ बलात्कार मामले के गवाह पर तेजाब से हमला

आसाराम के खिलाफ बलात्कार मामले के गवाह पर तेजाब से हमला
सूरत:

आसाराम के खिलाफ चल रहे बलात्कार मामले में एक गवाह पर दो अज्ञात लोगों ने रविवार को तेजाब से हमला किया।

आसाराम और उनके पुत्र के खिलाफ चल रहे बलात्कार के मामले के गवाहों पर यह तीसरा तेजाब हमला था।

पुलिस उपायुक्त शोभा भुटदा ने बताया, ‘‘वेसु इलाके में दो लोगों ने आसाराम के खिलाफ चल रहे बलात्कार मामले के गवाह पर तेजाब से हमला किया।’’

अधिकारी ने बताया, ‘‘पीड़ित की पहचान दिनेश भावचंदानी (39) के रूप में हुई है। इसने मामले में आसाराम के खिलाफ गवाही दी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वेसु रॉयल रेसीडेंसी के पास अपने घर जा रहे दिनेश पर यह हमला हुआ। बाइक सवार दो लोगों ने उन्हें ओवरटेक किया और उनपर तेजाब फेंका।’’

दिनेश को निजी अस्पताल में ले जाया गया है। आसाराम और उनके पुत्र नारायण साई के खिलाफ चल रहे बलात्कार मामलों के गवाहों पर यह तीसरा तेजाब हमला किया गया है।

गवाहों को पुलिस सुरक्षा देने के संबंध में पूछने पर शोभा ने कहा, ‘‘ज्यादातर गवाहों को पुलिस सुरक्षा दी गई है लेकिन इन तीनों ने सुरक्षा लेने से मना कर दिया था।’’

सूरत की एक महिला ने आसाराम पर आरोप लगाया है कि उन्होंने महिला को 1997 से 2006 के बीच अवैध तरीके से बंधक बनाकर रखा और बार-बार बलात्कार किया। इस दौरान महिला अहमदाबाद के बाहर स्थित आसाराम के आश्रम में रहती थी। महिला की छोटी बहन ने आसाराम के पुत्र नारायण साई के खिलाफ ऐसी ही शिकायत दर्ज करायी है।

सितंबर 2013 में गिरफ्तार किए जाने के बाद से आसाराम (72) जोधपुर की जेल में बंद है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आसाराम बापू, आसाराम यौन उत्पीड़न केस, गवाह पर हमला, तेजाब से हमला, Asaram, Asaram Sexual Assault Case, Witness Attacked With Acid
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com