विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2012

फेसबुक के जरिये आतंकियों की भर्ती कर रहा था जिंदाल

नई दिल्ली: भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की गिरफ्त में आए अबू जिंदाल के बारे में पता चला है कि वह फेसबुक के जरिये आतंकियों की भर्ती कर रहा था। जिंदाल के नौ फेसबुक और ई−मेल एकाउंट हैं, जिनके जरिये वह इसी साल भारत में हमले करवाने के मकसद से आतंकवादियों की भर्ती कर रहा था।

सूत्रों के मुताबिक जकी उर रहमान लखवी की गिरफ्तारी के बाद उसकी यह साजिश सिरे नहीं चढ़ पाई। सूत्रों के मुताबिक खुफिया एजेंसियां अब जिंदाल के सभी इंटरनेट एकाउंट्स को खंगाल रही है और उसके फ्रेंडलिस्ट में शामिल लोगों पर भी नजर रखी जा रही है।

जिंदाल भारत में लश्कर-ए-तैयबा का सबसे बड़ा कमांडर माना जाता है और उसका असली नाम जबीउद्दीन अंसारी है। मूल रूप से महाराष्ट्र में बीड के रहने वाले जिंदाल का सुराग एक साल पहले सऊदी अरब में मिला था, जब उसके द्वारा पाकिस्तान में की गई एक टेलीफोन कॉल को अमेरिकी और भारतीय खुफिया एजेंसियों ने पकड़ा था।

भारत ने इसके बाद सऊदी अरब को जिंदाल के परिवार के लोगों का डीएनए सैंपल भेजा ताकि उसे भारतीय नागरिक साबित कर प्रत्यर्पित करवाया जा सके। हालांकि जिंदाल की मां का दावा है कि उसके पति या उसने कभी भी भारतीय अधिकारियों को डीएनए सैंपल नहीं दिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है.., फ्लाइट में बम की धमकी की घटनाओं के बाद केंद्र ने सोशल साइट X को फटकारा
फेसबुक के जरिये आतंकियों की भर्ती कर रहा था जिंदाल
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Next Article
"NDA का मतलब नरेंद्र दामोदर दास का अनुशासन" : कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com