विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2011

असम : प्रथम चरण में 75 फीसदी मतदान

गुवाहाटी: असम विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान सोमवार अपराह्न् समाप्त हो गया। प्रथम चरण के दौरान लगभग 75 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। यह जानकारी अधिकारियों ने दी है। 13 जिलों में 62 सीटों के लिए मतदान सोमवार अपराह्न तीन बजे समाप्त हो गया। इसके साथ ही 485 उम्मीदवारों के भविष्य ईवीएम (इलेक्टॉनिक वोटिंग मशीन) में बंद हो गए। इन उम्मीदवारों में 38 महिलाएं हैं। कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रथम चरण के मतदान के लिए 62-62 उम्मीदवार खड़े किए थे, जबकि असम गण परिषद (अगप) ने प्रथम चरण में 51 प्रत्याशी मैदान में उतारे थे। प्रथम चरण में 157 निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। पहले चरण के दौरान मुख्यमंत्री तरुण गोगोई, बिजली मंत्री प्रद्यूत बोरदोलोई, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत दत्ता, अगप के वरिष्ठ नेता बृंदाबन गोस्वामी के किस्मत का फैसला होगा। मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने असम के जोरहाट जिले में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटगी। गोगोई ने कहा, "मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि कांग्रेस इस बार जीत की हैट्रिक लगाएगी। हमें पूर्ण बहुमत मिलेगा और हम सरकार बनाएंगे।" गोगोई जोरहाट जिले की तीताबर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। गोगोई ने कहा, "लोग सुशासन व सर्वागीण विकास के लिए हमें वोट देंगे।" दूसरे चरण के तहत राज्य की 64 सीटों के लिए 11 अप्रैल को मतदान होगा, जिसमें 96 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतगणना 13 मई को होगी। शांतिपूर्ण मतदान के लिए 30,000 से अधिक पुलिसकर्मियों और सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
असम विधानसभा चुनाव, पहला दौर