विज्ञापन
This Article is From May 13, 2015

'आप' की विधायक का अखबार में इश्‍तेहार, 'राखी' ने भाई से बंधन तोड़ा

'आप' की विधायक का अखबार में इश्‍तेहार, 'राखी' ने भाई से बंधन तोड़ा
AAP विधायक राखी बिडलान की फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: पुराने जमाने का एक गाना है 'भईया मेरे राखी के बंधन को निभाना।' ये गाना बहन और भाई के अटूट रिश्ते को दर्शाता है। लेकिन दिल्ली के मंगोलपुरी से आम आदमी पार्टी की विधायक राखी बिडलान को भाइयों से संबंध तोड़ने को लेकर अखबार में इश्तेहार देना पड़ा।

राखी ने पब्लिक को नोटिस के जरिए आगाह किया है कि मैं अपने भाइयों से संबंध तोड़ रही हूं। विक्रम और बिरेंद्र बिडलान से मेरा कोई संबंध नहीं है। उनकी गलतियों के लिए कोई और नहीं बल्कि जिम्मेदारी उनकी होगी। इन दोनों को कोई अधिकार नहीं कि मेरे नाम, पद और प्रतिष्ठा का ये किसी भी काम में इस्तेमाल करें। लिहाजा अधिकारी और जनता इस बात को जहन में रखें और इसे ध्यान में रखकर काम करें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राखी बिडलान, आम आदमी पार्टी, अखबार में इश्‍तेहार, Rakhi Bidlan, Aam Aadmi Party, Parimal Kumar