दिल्ली में आम आदमी पार्टी 16 फरवरी को तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. आम आदमी पार्टी की तरफ से शपथ ग्रहण समारोह को यादगार बनाने की तैयारी चल रही है. रामलीला मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में 'बेबी मफलर मैन' को भी आमंत्रित किया गया है. 'बेबी मफलर मैन' अव्यान तोमर को मतगणना के दिन सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां मिली थीं. बता दें कि मतगणना के दिन एक वर्षीय अव्यान तोमर को टोपी पहने AAP कार्यालय में देखा गया था. बाद में 'बेबी मफलर मैन' अरविंद केजरीवाल के घर भी पहुंचे थे.
Delhi Govt Formation: शपथ ग्रहण से पहले अरविंद केजरीवाल ने Tweet कर दिल्ली के लोगों से की यह अपील...
हालांकि उस दिन उनकी मुलाकात अरविंद केजरीवाल से नहीं हो पाई थी. AAP की तरफ से उस दिन ही काले मफलर और टोपी चश्मा लगाए अव्यान तोमर की तस्वीर पोस्ट की गई थी. अब 16 फरवरी के कार्यक्रम के लिए भी अव्यान तोमर को ट्वीट कर आमंत्रित किया गया है. अव्यान तोमर मयूर विहार में रहते हैं और उनके पिता राहुल तोमर आम आदमी पार्टी के समर्थक हैं.
Big Announcement:
— AAP (@AamAadmiParty) February 13, 2020
Baby Mufflerman is invited to the swearing in ceremony of @ArvindKejriwal on 16th Feb.
Suit up Junior! pic.twitter.com/GRtbQiz0Is
VIDEO: उत्तर प्रदेश विधानसभा में CAA-NRC और NPR पर विपक्षी विधायकों ने किया विरोध प्रदर्शन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं